भगवान भरोसे चल रहा नगर पंचायत कार्यालय जफराबाद

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद लगभग एक माह से भगवान भरोसे चल रहा है। क्योंकि कार्यालय के अधिशासी अधिकारी एस0एन0 सिंह, जे0ई0, सहायक अभियन्ता तथा लिपिक राजमन अलग-अलग मामलों में निलम्बित चल रहे हैं तथा नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा बरनवाल के ऊपर एक मामले में मुकदमा दर्ज है। नगर पंचायत कार्यालय वर्तमान में निलम्बित लिपिक एवं मानदेय तथा आउटआफ सोर्सिंग  से रखे गये कर्मचारियों के भरोसे खुल रहा है परन्तु किसी अधिशासी अधिकारी के न होने के कारण कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। जरूरतमन्द लोग कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस आ जा रहे हैं। किसी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के न होने के कारण सांयकालीन जनरेटर सी0एफ0एल0 लाइट तथा कूड़ा उठाने हेतु लगाये गये ट्रैक्टर तथा पेयजल हेतु टेैंकर एवं जनरेटर के संचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और रात्रिकालीन सेवा हेतु वि़द्युत खंभों में लगे सोडियम स्ट्रीट लाइटें बन्द रहती हैं। नगर पंचायत जफराबाद के ठेकेदारों तथा आउटसोर्सिंग तथा संविदा पर रखे गये कर्मचारियों के मानदेय का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी जौनपुर से अधिशासी अधिकारी नियुक्त करने तथा लिपिक राजमन को तत्काल बहाल करने अथवा लिपिक की बहाली न होने की स्थिति में किसी अन्य लिपिक को तैनात कर कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

Related

news 1308261123323808815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item