चार दिन से गायब है युवती , अपहरण का आरोप
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_521.html
जौनपुर । सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव की २२वर्षीय युवती को दबंगो
ने अपहरण कर लिया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न तो कोई मुकदमा
पंजीकृत न ही कोई कार्यवाही किया है। उधर पीडिता का भाई प्रतिदिन थाने का लगा रहा है चक्कर ।
गैरतलब हो कि एक अगस्त की शाम को शौच जाते समय गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत किया और साथ भाग चलने को कहा युवती के विरोध करने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दिया परिजनो ने इसकी लिखित सूचना सरायमोहदीन चौकी प्रभारी गिरजाशंकर यादव को दिया चौकी पर तैनात सिपाही प्रार्थना पत्र लेकर अपनी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पीड़ित से तीन सौ रुपये लिए और कहा चलो आ रहा हूं परन्तु दो दिन इन्तजार करने के वावजूद पुलिस द्धारा कोई कार्यवाही न करने पर भयभीत होकर परिजन युवती को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के जंगीपुरखुर्द निवासी अपनी बहन के घर भेज दिया । आरोप है कि छेड़खानी करने वाला अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चार अगस्त को सांय शौच जाते समय जबरन उठा ले गये उसका पूरा परिवार सरायख्वाजा और सरपतहा थाने का चक्कर काट रहा है वही परिजन किसी अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे है।
गैरतलब हो कि एक अगस्त की शाम को शौच जाते समय गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत किया और साथ भाग चलने को कहा युवती के विरोध करने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दिया परिजनो ने इसकी लिखित सूचना सरायमोहदीन चौकी प्रभारी गिरजाशंकर यादव को दिया चौकी पर तैनात सिपाही प्रार्थना पत्र लेकर अपनी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पीड़ित से तीन सौ रुपये लिए और कहा चलो आ रहा हूं परन्तु दो दिन इन्तजार करने के वावजूद पुलिस द्धारा कोई कार्यवाही न करने पर भयभीत होकर परिजन युवती को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के जंगीपुरखुर्द निवासी अपनी बहन के घर भेज दिया । आरोप है कि छेड़खानी करने वाला अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चार अगस्त को सांय शौच जाते समय जबरन उठा ले गये उसका पूरा परिवार सरायख्वाजा और सरपतहा थाने का चक्कर काट रहा है वही परिजन किसी अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे है।