भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती पर पूविवि में हुये विविध कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_448.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बुधवार को संगोष्ठी भवन में भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती मनायी गयी जहां कैडेटों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। इस दौरान परिसर में स्थित मदर टेरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने नमन किया। साथ ही आयोजित संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अग्रवाल ने कहा कि व्यक्ति महान तब होता है जब वह दूसरों के लिये कुछ करें और एक समूह को जागृत करे। समन्वयक डा. एम. हसीन खान ने कहा कि रासेयो से जुड़े स्वयंसेवकों/सेविकाओं का धर्म सेवा है। आज का दिन सेवा के प्रति समर्पण का दिन है। अध्यक्षीय सम्बोधन में पूर्व प्राचार्य लालजी त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी अपने अंदर सेवा का भाव पैदा करें और समाज में लोगों को जागृत करने का कार्य करके अपना जीवन सार्थक करें, मदर टेरेसा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी। कैडेट शबनम एवं ज्योति ने एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। डा. अजय विक्रम सिंह ने मदर टेरेसा पर कविता ‘हे मां मदर टेरेसा दिल हो सबका तेरे जैसा...’ प्रस्तुत किया तो कुसुमलता सोनकर ने लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस दिल्ली के परेड में सहभागिता के लिये बलवंत यादव, युवा महोत्सव असम, नेशनल एडवेंचर कैम्प असम, छात्र संसद पुणे सहित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले कैडेटों को कुलपति ने सम्मानित किया। जयंती अवसर पर रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ एक छात्र एक पेड़ योजना अन्तर्गत पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राजकुमार सोनी, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. हुमा, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. राजश्री, डा. मधुलिका समेत विभिन्न जनपदों के कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे।