चोरो ने किया मोबाईल की दुकान पर हाथ साफ
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_442.html
खेतासराय (जौनपुर)।स्थानीय कस्बा में पुलिस बूथ के पास रविवार की रात
चोरों ने एक गुमटी को तोड़कर उसमें से हजारों रुपये की मोबाइल व अन्य सामान
चुरा लिया।थोड़ी दूर दूसरे मोबाइल की दुकान का तोड़ते समय नेपाली पहरेदार के आ
जाने पर चोर भाग लिये।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
कसाई मोहल्ले की गली में फैजान कुरैशी की गुमटी में मोबाइल व पार्ट्स की दुकान है।गुमटी का पिछला पटरा तोड़कर दुकान में रखा 3 सेलफोन 6 मोबाइल चार्जर और बैट्री उठा ले गए।फैजान द्वारा चोरी गये सामान की कीमत दस हजार रुपये बतायी जा रही है। चोरों ने चौराहे वाली मस्जिद में सज्जाद कुरैशी की मोबाइल की दुकान का भी कुण्डी तोड़ने का प्रयास किया ।परन्तु आहट लग जाने से चोर भाग गए।नेपाली पहरेदार ने रात में ही दुकानदारों को जानकारी दी।
कसाई मोहल्ले की गली में फैजान कुरैशी की गुमटी में मोबाइल व पार्ट्स की दुकान है।गुमटी का पिछला पटरा तोड़कर दुकान में रखा 3 सेलफोन 6 मोबाइल चार्जर और बैट्री उठा ले गए।फैजान द्वारा चोरी गये सामान की कीमत दस हजार रुपये बतायी जा रही है। चोरों ने चौराहे वाली मस्जिद में सज्जाद कुरैशी की मोबाइल की दुकान का भी कुण्डी तोड़ने का प्रयास किया ।परन्तु आहट लग जाने से चोर भाग गए।नेपाली पहरेदार ने रात में ही दुकानदारों को जानकारी दी।