व्यक्ति अपने कर्तव्यों से महान बनता है : संजीव पाण्डेय

   कालेज संस्थापक पं0 कमलापति पाण्डेय की मनाई गयी 16वीं पुण्यतिथि
जफराबाद। श्री के0पी0 इण्टर कालेज पूर्व नाम जनता इण्टर कालेज जफराबाद के संस्थापक पं0 कमलापति पाण्डेय की 16वीं पुण्यतिथि सोमवार को कालेज परिवार द्वारा मनाई गयी। इस मौके पर कालेज परिवार द्वारा सुबह रामचरित मानस के मास परायण पाठ का आयोजन तथा कालेज में स्थित हनुमान मंदिर पर पूजन किया गया। इसके बाद कालेज के प्रधानाचार्य डा0 शंकराचार्य तिवारी, प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ‘‘बेटू‘‘ एवं अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रागंण में स्थित संस्थापक पं0 कमलापति पाण्डेय की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इसके पूर्व आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संस्थापक पं0 कमलापति पाण्डेय के विद्यालय की स्थापना का कार्य तथा उनके द्वारा विद्यालय के विकास के लिए किये गये अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्तव्यों से ही महान बनता है। इस अवसर पर शिवशंकर निर्मल, ज्ञान कुॅवर मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद, बालमुकुन सिंह, चन्द्रभान, पन्नालाल, प्रेमप्रकाश, अजीत कुमार गुप्ता, विनय कुमार, मनोज गुप्ता आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

news 156454114419727626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item