ठेकेदारी में चल रहा है माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी का सिक्का !
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_428.html

अपराध जगत में अपना सिक्का चलाने के बाद अब मुन्ना बजरंगी जेल के भीतर से ही अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है। जिले में हर विभाग से निकलने वाले टेंडर को पहले बजरंगी के आदमी खरीदने के साथ अन्य ठेकेदारो से उस काम का टेंडर न खरीदने की हिदायत देता है। यदि किसी ने टेंडर खरीदने की हिम्मत जुटाया तो जेल से मुन्ना का फोन टेंडर खरीदने वाले ठेकेदार के पास आ जाता है। फोन आते ही वह टेंडर न डालने की कसम खा लेता है। जिसके कारण वह काम केवल मुन्ना के आदमी को मिल जाता है। मुन्ना खासकर अपने क्षेत्र मडि़याहूं ,बरसठी, रामपुर और रामनगर ब्लाक में होने वाले कार्यो पर निगाह रखता है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बजरंगी ठेकेदारी के बल पर मडि़याहूं विधान सभा में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहा है। सूत्र ने बताया कि मुन्ना के आदमी जिस सड़क नाली बनवाने का टेंडर लेता है उसमें वह अधिकारियों को कमीशन के नाम पर एक पैसा न देकर निमार्ण कार्य में गुणवक्ता पर ध्यान देता है। वह ठेकेदार उस इलाके की जनता को बतता है कि यह सड़क बजरंगी ने ही पास कराकर बनवाया है। हलांकि जनता ठेकेदार के बातो पर कितना विश्वास करती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन मौजूदा समय में मुन्ना के करीबी ठेकेदार मालामाल हो रहे है उधर पुराने ठेकेदार बेरोजगार होते जा रहे है।