बुढवा मंगल पर्व पर पवन सुत हनुमान जी के दर्शन के लिए उमडी श्रद्धालुओं की भीड जायकारों से गूॅंजा मंदिर परिसर

 मुॅगराबादशाहपुर ।  प्रतापगढ रोड पर स्थित अति प्राचीन व ऐतिहासिक शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान दौलतिया मंदिर पर बुढवा मंगल पर्व के दिन पवन सुत हनुमान जी के दर्शन तथा उनके चरणों में शीश झुकाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी मलगज श्रद्धाभाव से फूलमाला लडडू आदि प्रसाद चढाकर अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए मनौती माॅगी बुढवा मंगल ऐतिहासिक पर्व प्रत्येक वर्ष नागपंचमी पर्व के बाद पहले मंगलवार को मनाया जाता है मेले में दुकानदारो द्वारा मिठाई प्रसाद सामग्री तथा अन्य समानो की दुकान लगायी गयी बच्चे मेले मे खिलौने की खरीद दारी की और झूले तथा जादू वगैरह मनोरंजन का लुत्फ लिया सुबह मोहल्ला गुडाही से हदयनरायन गुप्त के नेतृत्व में निशान पताका तथा प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जो मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ रात में मोहल्ला कटरा में सभासद जंगलदास गुप्त द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दर्शकों ने आनन्द उठाया नगर के विभिन्न मोहल्ले में नईगंज साहबगंज जधईरोड नईबाजार व गुडाही आदि स्थानो से संकट मोचन हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गयी जगह जगह रथ रोकर भक्तजनो ने हनुमान जी का पूजन अर्चन किया और आरती उतारी डीजे द्वारा प्रसारित धार्मिक गीत के धुनो पर श्रद्धालु नाचते गाते तथा संकीर्तन करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा मंदिर परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुआ शान्ति व्यवस्था हेतु मेले में थानाध्यक्ष रविन्द श्रीवास्तव मय फोर्स के साथ मेले में चकमण कर रहे थे ।

Related

religion 8794419799816836832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item