
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले से सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने एक महिला के गले से सोने का चेन उड़ा दिया। जानकारी होने पर जब तक लोग मौके पर जुटते, उचक्के फरार हो गये थे। बताया जा रहा है कि डा. एके सिंह की माता जी आज सुबह मार्निंग वाक से वापस लौट रही थी कि रास्ते में यह वाक्या हुआ है। भुक्तभोगी महिला द्वारा मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गयी है।