
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 33 फीसद सीट वृद्धि के लिए अड़े हुए है। इसको लेकर कालेज के मुख्य द्वार पर छात्रों का अनशन दूसरे दिन भी जारी है। इस पूरे मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से भी मुलाकात की।
विभाग संयोजक रमेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य लगातार तानाशाही कर रहे है। जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मांग पूरी न होने तक वह सभी आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। इसके अलावा किसी तरह का समझौता मंजूर नहीं है।
जिला संयोजक नितेश सिंह ने कहा कि प्राचार्य अपनी कुर्सी का दुरूपयोग कर रहे है जबकि महाविद्यालय में उनकी नियुक्ति ही गलत है। नगर सहमंत्री आलोक रंजन व कालेज अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संस्कारिक छात्र संगठन है। यह बात शायद प्राचार्य को मालूम नहीं। वह हमें धमकी देकर हमें अपने उद्देश्य से डिगा नहीं सकते है।
इस मौके पर सिद्धार्थ ¨सह, प्रवीन ¨सह, ऋषिकेश, सचिन, उमेश, शिवांश प्रताप ¨सह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज ¨सह, भूपेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।