सपाइयों ने साइकिल रैली निकाल सरकार की गिनायी उपलब्धियां
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_418.html
खेतासराय (जौनपुर)।प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के
उद्देश्य से सपा द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली के क्रम में सोमवार को
खेतासराय कस्बा में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली।छात्रसभा सदर
विधानसभा अध्यक्ष सतीश यादव " पिन्कू"के नेतृत्व में रेलवे क्रासिंग से
साइकिल रैली निकाली गयी।रैली को जिलापंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव ने झण्डी
दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने पूरे कस्बे का भ्रमण कर
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।रैली चौराहा पहुंचने
पर सभा में तब्दील हो गयी।जहां छात्रसभा के जिलाअध्यक्ष अतुल सिंह और
उपाध्यक्ष प्रीतम यादव ने सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं के बारे में
जानकारी दी।इस मौके पर विमल यादव, रोहित यादव, हिमांशु गुप्ता, कपिलदेव,
गुड्डू यादव, पंकज, लालू यादव, राजू आदि रहे।