श्री बावनवीर हनुमान मंदिर पर हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_415.html
कई कलाकारों ने गाया गीत तो कई ने प्रस्तुत की मनमोहन झांकी
जौनपुर। नगर के रासमण्डल में स्थित श्री बावनवीर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां रोहित रूद्र ने ‘बम बम बोल रहा काशी’, राजसिंह ने ‘हे दुख भंजन मारूतिनन्दन’, आजमगढ़ के साजन मिश्रा ने ‘श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया’ ने अपनी प्रस्तुति की, वहीं हरिओम भारद्वाज, पंकज यादव, रमन सिंह, जितेन्द्र झा, पवन गुप्ता द्वारा मनमोहन झांकी की प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया गया। इसी दौरान संचालक अवनीन्द्र तिवारी ने ‘सबही जुटल बा बावनवीर दरबार में बाबा के श्रृंगार में ना’ सुनाया तो उपस्थित सभी लोग झूमने पर मजबूर हो गये। इसके पहले भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ाने के साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी क्रम में मंदिर के पुजारी बाबा बजरंग दास ने सभी उपस्थित लोगों को आशीर्वाद देते हुये प्रसाद दिया। कार्यक्रम को सुल बनाने में मंदिर के संस्थापक नारायण दास मौर्य, बुलबुल जी, अवनीन्द्र यादव, सर्वेश मौर्य, विक्की शर्मा, मनोज गुप्ता, अमित यादव सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष अवनीन्द्र तिवारी एवं लोगों के प्रति आभार संरक्षक राजेश त्रिपाठी व नन्हकू शर्मा ने संयुक्त रूप से ज्ञापित किया।
जौनपुर। नगर के रासमण्डल में स्थित श्री बावनवीर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां रोहित रूद्र ने ‘बम बम बोल रहा काशी’, राजसिंह ने ‘हे दुख भंजन मारूतिनन्दन’, आजमगढ़ के साजन मिश्रा ने ‘श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया’ ने अपनी प्रस्तुति की, वहीं हरिओम भारद्वाज, पंकज यादव, रमन सिंह, जितेन्द्र झा, पवन गुप्ता द्वारा मनमोहन झांकी की प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया गया। इसी दौरान संचालक अवनीन्द्र तिवारी ने ‘सबही जुटल बा बावनवीर दरबार में बाबा के श्रृंगार में ना’ सुनाया तो उपस्थित सभी लोग झूमने पर मजबूर हो गये। इसके पहले भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ाने के साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी क्रम में मंदिर के पुजारी बाबा बजरंग दास ने सभी उपस्थित लोगों को आशीर्वाद देते हुये प्रसाद दिया। कार्यक्रम को सुल बनाने में मंदिर के संस्थापक नारायण दास मौर्य, बुलबुल जी, अवनीन्द्र यादव, सर्वेश मौर्य, विक्की शर्मा, मनोज गुप्ता, अमित यादव सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष अवनीन्द्र तिवारी एवं लोगों के प्रति आभार संरक्षक राजेश त्रिपाठी व नन्हकू शर्मा ने संयुक्त रूप से ज्ञापित किया।