
बदलापुर । गत दिनों क्षेत्र के ग्राम तियरा भेलूपुर निवासी राहुल रजक की
हत्या में संलिप्त दो हत्यारों को थाना बदलापुर पुलिस नें मंगलवार को
गिरप्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया । तीसरे आरोपी जिला पंचायत सदस्य
राकेश रजक की गिरप्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानें पर पुलिस की दबिश
लगातार जारी है । बताया जाता है कि बीते 18 अगस्त को रात्रि लगभग 8 बजे
ट्रान्सफार्मर से बिजली की केबिल जोडने के विवाद में राहुल व जिला पंचायत सदस्य
राकेश रजक के परिवार के बीच बात विवाद के दौरान मारपीट हो गयी । आरोप है
कि इसी बीच राहुल को पकड कर कतिपय लोगों नें तमंचा सटा कर पेट में गोली
मार दिया । परिणाम स्वरूप राहुल की मौत हो गयी । इस मामले में मृतक के
चचेरे भाई धर्मेन्द रजक नें जिला पंचायत सदस्य राकेश रजक सहित उसके भाई
पंकज तथा पवन पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया । मुकदमें के बाद से ही इन
नामजद तीनों हत्यारों की गिरप्तारी के लिए बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज
पाण्डेय की दबिश उनके संभावित ठिकानों पर बराबर दी जाती रही । इसी बीच
मंगलवार अपरान्ह जरिए मुखबिर थानाध्यक्ष पाण्डेय को पता चली की राहुल के
दो हत्यारे क्रमशः पंकज व पवन रजक कहीं दूर भागनें के फिराक में रेलवे
स्टेशन श्रीकृष्णनगर पर बैठ कर किसी ट्रेन का बेसब्री से इन्तजार कर रहे
हैं । सूचना मिलते ही मय हमराही सिपाहियों के साथ सरकारी जीप से स्टेशन
पहुॅच कर थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय नें इन दोनों को धर दबोचा ।