
जौनपुर। जनपद मऊ में आयोजित किसान-बुनकर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये जाते समय बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का रास्ते भर जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके पहले वे आज सुबह बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरे जहां से चलने पर जौनपुर में प्रवेश करते ही जलालपुर चैमुहानी पर प्रदेश सचिव राम आसरे विश्वकर्मा की अगुवाई में चैधरी जी का जोरदार स्वागत हुआ। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर नगर के जेसीज चैराहे जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सिंह, प्रदीप तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, डा. एसए रिजवी, अरमान आब्दी, मिथिलेश वर्मा, रामसागर विश्वकर्मा, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक प्रधान, सत्यदेव सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। यहां से श्री चौधरी मऊ के लिये रवाना हो गये।