अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_341.html
खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय स्टेशन के उत्तरी छोर पर कासिमपुर के पास
शनिवार को 55 वर्षीय एक अधेड़ ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर
लिया।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।तब तक शाहगंज स्टेशन की
जीआरपी भी पहुंच गयी।मामला जीआरपी क्षेत्र का निकला।जीआरपी ने शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जौनपुर भेज दिया।पुलिस की कोशिश के बावजूद शव
का शिनाख्त नहीँ हो पाया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग ग्यारह
बजे लुंगी पहने एक अधेड़ रेलवे के किनारे से जा रहा था।इस दौरान शाहगंज की
तरफ से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने उसने अचानक छंलाग दी।जिससे उसके
दोनों हाथ कटकर अलग हो गये।जब तक आस पास के लोग उसके पास पहुंचते उसकी मौत
हो चुकी थी।