कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र की कार इंडिगो और मोटर साईकिल से टकराई एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_32.html
जौनपुर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र ओम यादव की कार सिगरामऊ थाना
क्षेत्र के पहेतिया पुल पर एक इंडिगो कार से आमने सामने टक्कर हो गयी। इसी
दरम्यान पीछे से आ रही मोटर साईकिल सवार मंत्री पुत्र के कार की चपेट आने
से बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पाल में भर्ती कराया गया। उपचार के
दरम्यान ही उसकी मौत हो गयी। हादसे की खबर मिलते ही पारसनाथ यादव मल्हनी
विधान सभा में आयोजित साईकिल रैली छोड़कर घटना स्थल के लिए रवाना हो गये।
इस हादसे में कार सवार तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे उन्हे उपचार के
बाद घर भेज दिया गया है।
रविवार की दोपहर करीब एक बजे कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र ओम यादव अपनी सफारी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में सिगरामऊ थाना क्षेत्र के पहेतिया पुल पर सामने से आ रही इंडिगो कार से टकरा गयी। इसी बीच एक मोटर साईकिल सवार अमरजीत कनौजिया भी मंत्री के पुत्र की गाड़ी के चपेट में आ गया। अमरजीत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गयी। जिस वख्त यह हादसा हुआ उस समय मंत्री पारसनाथ यादव अपने निर्वाचन विधानसभा मल्हनी में साईकिल रैली में साईकिल चला रहे थे। घटना की जानकारी होते ही इस रैली की कमान अपने बड़े पुत्र लकी यादव को सौपकर खुद घटना स्थल के रवाना हो गये। उधर हादसे की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर कार में सवार तीन अन्य मामूली रूप से घायलो का उपचार कराने के बाद घर भेज दिया।
रविवार की दोपहर करीब एक बजे कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र ओम यादव अपनी सफारी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में सिगरामऊ थाना क्षेत्र के पहेतिया पुल पर सामने से आ रही इंडिगो कार से टकरा गयी। इसी बीच एक मोटर साईकिल सवार अमरजीत कनौजिया भी मंत्री के पुत्र की गाड़ी के चपेट में आ गया। अमरजीत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गयी। जिस वख्त यह हादसा हुआ उस समय मंत्री पारसनाथ यादव अपने निर्वाचन विधानसभा मल्हनी में साईकिल रैली में साईकिल चला रहे थे। घटना की जानकारी होते ही इस रैली की कमान अपने बड़े पुत्र लकी यादव को सौपकर खुद घटना स्थल के रवाना हो गये। उधर हादसे की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर कार में सवार तीन अन्य मामूली रूप से घायलो का उपचार कराने के बाद घर भेज दिया।
सत्ता का मद है भाई ....
जवाब देंहटाएं