अज्ञात युवक का शव मिला
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_316.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रधानपुर पानी टंकी के पास रविवार के दिन मे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।बताते है कि प्रधानपुर गाॅव के कुछ लोग मवेशी चराने हेतु पानी टंकी के समीप गये थे कि गड्ढे मे अज्ञात युवक का शव देखकर शोर मचाने लगे शोर को सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गये गाॅव वालो ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया मृतक काला पैंट व लाल काला धारीदार टीशर्ट पहने हुए था समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हो सका था प्रत्यक्षदर्शियो कि माने तो युवक विक्षिप्त था वह तीन चार दिन पूर्व से ही जलालपुर कस्बे से लेकर चैराहे तक घूमता रहता था।