जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_313.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापारिक
सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। उपायुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह ने
बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत किया। पिछली बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि करायी
गयी। जगदीश पट्टी में सड़क पर मिट्टी होने के कारण आवागमन में परेशानी के
प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि. बी0के0 सारस्वत को मिट्टी हटवाने
का निर्देश दिया। अर्चना इण्टर प्राइजेज, औद्योगिक आस्थान जगदीशपट्टी के
पुर्नवास पैकेज के प्रकरण की जॉच मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में
कमेटी गठित करने साथ ही एल0डी0एम0 नारायण शाह एवं उपायुक्त उद्योग की
सदस्यता में एक माह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिला महामंत्री
ईट-भट्टा संघ अनिल सिंह के अनुरोध पर शीघ्र बैठक बुलाने का निर्देश सीडा
प्रबन्धक को दिया। सीडा में खराब पडे टेलीफोन के प्रकरण में बताया गया कि
टेलीफोन काम कर रहे है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम स्वरूप
अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र, एस0सी0 सोनोदिया, जिला अग्निशमन अधिकारी
के0के0 ओझा, सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष
इंन्द्रभान सिंह (इन्द)ू, अधि0अभि0 जलनिगम एम0आई0 अन्सारी, जिला खादी
ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद, उद्यमीगण भी उपस्थित रहे।