
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का जनजागरण अभियान जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल के नेतृत्व में शुरू हुआ जिसके क्रम में सुबह 7 से 9 बजे तक पैदल भ्रमण करते हुये लोगों ने घर-घर जाकर उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति सचेत उर्दू बाजार वार्ड में कया। इसी क्रम में रसूलाबाद वार्ड का भ्रमण करते हुये समाज के लोगों से अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि यह समाज शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से इसलिये पिछड़ा हुआ है, क्योंकि समाज में एक-दूसरे के प्रति सहयोग एवं सद्भाव नहीं है। अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ें और रोटी-बेटी का सम्बन्ध जोड़ने के साथ अपना कुछ समय निकालकर समाज सेवा में लगायें। यात्रा में सुबाष बोरा, अशोक बैंकर, ओपी गुप्ता, जिला सह प्रभारी सुनील गुप्ता, संतोष जायसवाल, केके जायसवाल, धु्रव जायसवाल, बचाऊ जी, पवन जायसवाल, अजयनाथ, रमेश जी, जितेन्द्र प्रधान, सुधीर साहू, राहुली गांधी, जितेन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, माया साहू, राधेश्याम साहू, धीरज गुप्ता, दशरथ मौर्य, रजत गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, प्रशांत गुप्ता, नीरज साहू के अलावा सैकड़ों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।