
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बुधवार को संगोष्ठी भवन में मदर टेरेसा के जन्मदिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। गोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. एम. हसीन खान ने बताया कि मदर टेरेसा की जयंती के पावन अवसर पर उनको नमन करने के साथ-साथ प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एवं पौधरोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही आरडी परेड एवं युवा महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।