सीट वृद्धि को लेकर टीडी कालेज के छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_29.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्र नेता प्रवीन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने महाविद्यालय में सीटों को बढ़ाने के लिये प्राचार्य डा. राकेश सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही स्नातक व परास्नातक में सीट बढ़ाने की मांग किया। इस मौके पर छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि छात्रों का एक समूह जो महाविद्यालय में कम सीट होने से प्रवेश से वंचित रह गया है। छात्रहित का हवाला देते हुये श्री सिंह ने प्राचार्य से हमेशा की तरह 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग करते हुये उन्हें लिखित रूप से पत्रक सौंपा। इस पर प्राचार्य ने छात्रों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्य किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पर सचिन सिंह, आदित्य भारद्वाज, वैभव सिंह, पंकज निषाद, नवजीवन निषाद, रीशू सिंह, कुलदीप सिंह, प्रतीक सिंह, शुभम सिंह, संकेत यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।