ओलंदगंज मोहल्ले में एक शो रूम लगी भीषण आग लाखो रूपये के कपड़े जलकर हुए खाक
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_283.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसिज चौराहा - ओलंदगंज मार्ग पर स्थित एक कपड़े के शो रूम में भीषण आग लगने से लाखो रूपये के कपड़े जलकर नष्ट हो गये है। भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी आग से भदगड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। यह रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना मिलते ही खुद एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सभांल लिया उधर दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए करीब एक घंटे तक प्रयास करने बाद कुछ सफलता मिल गयी है। लेकिन दुकान के अदंर अभी आग की लपटे दिखाई पड़ रही है। आग कैसे लगी यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है। कयास लगाया जा रहा कि आग शाट्सर्किट के कारण लगी होगी।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलन्दगंज में प्रधान गारेमेन्ट का तीन मंजिला बड़ा शो रूम है। आज शाम करीब सात बजे शो रूम में आचनक आग लग गयी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरे दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया। यह तो संजोग अच्छा था कि आज रविवार का दिन होने के कारण शो रूम बंद रहा वर्ना कईयो की जान भी जा सकती थी। । सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे तक अपना खून पसीना बहाया।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलन्दगंज में प्रधान गारेमेन्ट का तीन मंजिला बड़ा शो रूम है। आज शाम करीब सात बजे शो रूम में आचनक आग लग गयी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरे दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया। यह तो संजोग अच्छा था कि आज रविवार का दिन होने के कारण शो रूम बंद रहा वर्ना कईयो की जान भी जा सकती थी। । सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे तक अपना खून पसीना बहाया।