बाप का पैसा हड़पने के लिए बेटे रचा लूट का नाटक, गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_279.html

इलाहाबाद के मउआइमा निवासी राजकुमार सोनी गांव के ही अपने साथी पप्पू सरोज के साथ बाइक खरीदने के लिए 60 हजार रूपया घर से लेकर निकला रास्ते मे पप्पू का रिस्तेदार टोलागढ इलाहाबाद निवासी राहुल भी प्लेटिना बाइक लेकर मिला। तीनो साथ बाइक खरीदने के नाम पर बरसठी थाना के बनकट गांव पहुंच गए। रात करीब 11 बजे कन्ट्रोल रूम नं 100 पर डायल कर अपने साथ हुई छिनैती की घटना बतायी। छिनैती की घटना सुनते ही पुलिस की नींद हराम हो गयी। एसओ धनष्याम यादव तत्काल घटना स्थल बनकट गांव पहुंच गये। जांच पडताल मे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो तीनो युवकों को थाने लेकर आये। पूछताछ पर उन लोगो ने बताया कि इलाहाबाद का रबि नामक लडका अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देकर भाग गया। मंगलवार को पुलिस ने उस लडके को इलाहाबाद से बुलवाया। जब तीनो युवकों से उसकी पहचान करायी गयी तो उसे पहचान नही सकें। पुलिस ने कडाई से पूछतांछ षुरू किया तो घटना फर्जी होना पाया गया। पुलिस ने तीनों यूवकों को षांतिभंग में चालान कर दिया।