बाप का पैसा हड़पने के लिए बेटे रचा लूट का नाटक, गिरफ्तार

बरसठी। थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास बाइक व 60 हजार रूपये पिता का हड़पने की नियति से लूट की झूठी कहानी इलाहाबाद के तीन युवकों ने गढ़ डाली। बाद में बदमाषो द्वारा छीनने की झूठी सूचना देना तीनों युवको को मंहगा पड गया। झूठी लूट के मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने तीनो युवको का मंगलवार को षान्ति भंग की धारा मे चालान कर दिया।
इलाहाबाद के मउआइमा निवासी राजकुमार सोनी गांव के ही अपने साथी पप्पू सरोज के साथ बाइक खरीदने के लिए 60 हजार रूपया घर से लेकर निकला रास्ते मे पप्पू का रिस्तेदार टोलागढ इलाहाबाद निवासी राहुल भी प्लेटिना बाइक लेकर मिला। तीनो साथ बाइक खरीदने के नाम पर बरसठी थाना के बनकट गांव पहुंच गए। रात करीब 11 बजे कन्ट्रोल रूम नं 100 पर डायल कर अपने साथ हुई छिनैती की घटना बतायी। छिनैती की घटना सुनते ही पुलिस की नींद हराम हो गयी। एसओ धनष्याम यादव तत्काल घटना स्थल बनकट गांव पहुंच गये। जांच पडताल मे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो तीनो युवकों को थाने लेकर आये। पूछताछ पर उन लोगो ने बताया कि इलाहाबाद का रबि नामक लडका अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देकर भाग गया। मंगलवार को पुलिस ने उस लडके को इलाहाबाद से बुलवाया। जब तीनो युवकों से उसकी पहचान करायी गयी तो उसे पहचान नही सकें। पुलिस ने कडाई से पूछतांछ षुरू किया तो घटना फर्जी होना पाया गया। पुलिस ने तीनों यूवकों को षांतिभंग में चालान कर दिया।

Related

news 7665581396936798495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item