
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आह्वान एवं सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साइकिल चलाओ अभियान’ के क्रम में रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा नेता कलीम अहमद के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवांे में साइकिल चलाकर कार्यकर्ताओं ने लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। भदेठी से निकलने वाली साइकिल रैली को सदर विस अध्यक्ष गजराज यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद कलीम अहमद के नेतृत्व में सभी सपाजन कोइरीडीहा, मानीकला, इटौरी, कोठवार, सिद्दीकपुर, मल्हनी, खेतासराय, जैगहां, जमदहां सहित अन्य गांवों में पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह सभा का आयोजन हुआ जहां युवा नेता कलीम अहमद ने सूबे की उपलब्धियों गिनाने के साथ ही पार्टी की नीतियों से भी लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर युवा नेता मो. जावेद सिद्दीकी, ढेबा यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य मो. दानिश, अबू तालिब, मो. जफर, जुबेर प्रधान, पप्पू यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।