प्रधान की तानाशाही से भूखे रह जा रहे प्राथमिक स्कूलों के बच्चे
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_236.html

जौनपुर। केराकत विकास खण्ड क्षेत्र के नरहन ग्रामसभा के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम प्रधान की तानाशाही के चलते बच्चों को मिड-डे-मील का मिलने वाला भोजन बंद हो गया है। हालांकि विद्यालय के शिक्षकों ने अपने खर्च पर बच्चों में भोजन वितरण करने की कमान संभाल लिया है। देखा जा रहा है कि नरहन ग्रामसभा स्थित नरहन प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र, नरहन द्वितीय के सावित्री देवी, नरहन हौदवां के प्रभारी मनीष गुप्ता, चकरारेत के चन्द्रशेखर राम, बधवां के लालजी यादव, नरहन पूर्व माध्यमिक चकरारेत के अब्दुल रशीद खान द्वारा स्वयं सामूहिक रूप से अपने खर्च से सामग्री खरीद करके नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से जानकारी के बाबत सम्पर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नम्बर ‘नाट रिचिवल’ बताता रहा। अभिभावकों ने विशेष रूप से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।