केराकत के नरहन में सक्रिय हैं अराजक तत्व, पुलिस मूकदर्शक
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_225.html
प्राचीन गोरईडीह मंदिर के महिला भक्तों पर कसी जाती हैं फब्तियां
जौनपुर। नगर पंचायत केराकत के नरहन मोहल्ले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा की जा रही समाज विरोधी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के साथ समय रहते यदि जिला प्रशासन कठोर कदम नहीं उठाया तो स्थिति के किसी भी पल गम्भीर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मालूम हो कि उक्त क्षेत्र में आदि गंगा-गोमती नदी के पावन तट पर अवस्थित प्राचीन गोरईडीह मंदिर है जहां सावन मास में आस-पास के दर्जनों गांवों की महिलाएं व नववधू प्रतिदिन जल व कढ़ाही चढ़ाने के लिये आती हैं। लोगों की मानें तो कुछ सुसंगठित वर्ग विशेष के मनबढ़ किस्म के युवक सुनियोजित ढंग से पूजन हेतु आने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसने के साथ अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति से पूर्व में हिन्दू वर्ग के लोगों द्वारा पुलिस को अवगत कराने के साथ आगाह भी किया जा चुका है लेकिन प्रशासन की उदासीनता एवं समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदारों का अप्रत्यक्ष आंतरिक संरक्षण वातावरण को दूषित करने के लिये ऐसे तत्व माहौल को बिगाड़ने की दिशा में पूरी तरह से सक्रिय हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी इन हरकतों का बहुसंख्य वर्ग के जागरूक लोगों द्वारा कड़ा विरोध करने के चलते गत दिवस उक्त तत्वों ने कुछ हिन्दू युवकों की पूछताछ करने पर पिटाई भी कर दिया था। परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी थी। बताया जाता है कि जानकारी होने पर पहुंची पुलिस एक तथाकथित प्रभावशाली व्यक्ति के घर बैठकर उन्हीं के इशारों पर बहुसंख्य वर्ग के लोगों का नाम-पता लेकर वापस लौट गयी। वहीं बहुसंख्य वर्ग के लोगों ने प्रशासन को आगाह किया कि एक कथित प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में पुलिस यदि एक पक्षीय कार्यवाही करती है तो स्थिति बिगड़ने के साथ इसका सारा दारोमदार स्थानीय कोतवाली पुलिस पर होगा।
जौनपुर। नगर पंचायत केराकत के नरहन मोहल्ले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा की जा रही समाज विरोधी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के साथ समय रहते यदि जिला प्रशासन कठोर कदम नहीं उठाया तो स्थिति के किसी भी पल गम्भीर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मालूम हो कि उक्त क्षेत्र में आदि गंगा-गोमती नदी के पावन तट पर अवस्थित प्राचीन गोरईडीह मंदिर है जहां सावन मास में आस-पास के दर्जनों गांवों की महिलाएं व नववधू प्रतिदिन जल व कढ़ाही चढ़ाने के लिये आती हैं। लोगों की मानें तो कुछ सुसंगठित वर्ग विशेष के मनबढ़ किस्म के युवक सुनियोजित ढंग से पूजन हेतु आने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसने के साथ अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति से पूर्व में हिन्दू वर्ग के लोगों द्वारा पुलिस को अवगत कराने के साथ आगाह भी किया जा चुका है लेकिन प्रशासन की उदासीनता एवं समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदारों का अप्रत्यक्ष आंतरिक संरक्षण वातावरण को दूषित करने के लिये ऐसे तत्व माहौल को बिगाड़ने की दिशा में पूरी तरह से सक्रिय हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी इन हरकतों का बहुसंख्य वर्ग के जागरूक लोगों द्वारा कड़ा विरोध करने के चलते गत दिवस उक्त तत्वों ने कुछ हिन्दू युवकों की पूछताछ करने पर पिटाई भी कर दिया था। परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी थी। बताया जाता है कि जानकारी होने पर पहुंची पुलिस एक तथाकथित प्रभावशाली व्यक्ति के घर बैठकर उन्हीं के इशारों पर बहुसंख्य वर्ग के लोगों का नाम-पता लेकर वापस लौट गयी। वहीं बहुसंख्य वर्ग के लोगों ने प्रशासन को आगाह किया कि एक कथित प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में पुलिस यदि एक पक्षीय कार्यवाही करती है तो स्थिति बिगड़ने के साथ इसका सारा दारोमदार स्थानीय कोतवाली पुलिस पर होगा।