शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ एक ट्रक दो स्कार्पियों में लदी शराब बरामद , भारी मात्रा में मिला शराब बनाने का उपकरण

जौनपुर। सुजानगंज थाने की पुलिस ने छापेमारी करके एक शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक ट्रक और दो स्कार्पियों में भरा शराब दो हजार लीटर स्प्रीट पांच हजार खाली शीशी और दारू बनाने का उपकरण बरामद किया है। इस मामले में बाप समेत दो बेटे को मौके सेे गिरफ्तार किया गया है।
सुजानगंज थाना अध्यक्ष के के मिश्र को काफी दिनो से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र के खेमपुर गांव में भारी पैमाने पर शराब बनायी जा रही है। मुखवीर की सूचना पर आज थानाध्यक्ष के के मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया। पुलिस फोर्स देखते ही शराब बना रहे मजदूर भाग निकले लेकिन फैक्ट्री मालिक व उसके दो पुत्र पुलिस का घेरा तोड़कर भाग नही सके। पुलिस जब फैक्ट्री का तलासी लेना शुरू किया तो भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण देखकर दंग रह गयी। मौके पर एक ट्रक शराब से लदी पायी गयी और दो स्कार्पियों में दारू लादकर कही जाने को तैयार मिली। मौके से दो हजार लीटर स्प्रीट पांच हजार शराब की खाली शीशी रैपर और शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।
टीम ने मौके से राघव राम यादव व उनके पुत्र शैलेश यादव व उदल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Related

news 6466609112945647509

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item