भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_207.html
जौनपुर। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक श्री जगन्नाथ मंदिर रासमण्डल के प्रांगण में सम्पन्न हुई जहां मुख्य वक्ता के रूप में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी सेवाब्रती भाई सुरेन्द्र व मण्डल प्रभारी भाई मुकेश जी उपस्थित रहे। इस मौके पर मण्डल प्रभारी मुकेश जी ने मनुष्य को 3 कोटि का बताते हुये उत्तम प्रकृति का मनुष्य बनने का आह्वान किया तो प्रान्त प्रभारी सुरेन्द्र ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुये योग ऋषि परमपूज्य स्वामी जी के आदर्शों का पालन करते हुये सभी को उनका प्रतिनिधि बनने का आह्वाहन किया। प्रान्त प्रभारी ने योग दर्शन सहित भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की चर्चा करते हुये उसे आत्मसात करते हुये योग शिविरों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अदालत योगी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, श्रीमती मृदुला जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, जिला योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति, पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी श्रीकृष्ण मुरारी, केराकत तहसील के प्रभारी शम्भूनाथ, पंकज कुमार, डा. ध्रुवराज, मुन्दर राम, डा. केदारनाथ सहित पतंजलि परिवार के तमाम लोग उपस्थित रहे।