
जौनपुर। जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के गेट में गुरूवार को अचानक आयी तकनीकी खराबी से गेट ऊपर उठते ही अचानक नीचे गिर गया। इस दौरन कई वाहन गेट के अंदर फंस गये जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। गेट बन्द रहने से जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। गेटमैन की सूचना पर रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गेट को ठीक कराये जिसके बाद गेट खुला और लगभग 1 घण्टे तक जाम में फंसे वाहन व लोग बहाल हो सके। फिलहाल इस समय काफी दिक्कतें हुईं।