दबंगई के चलते बी एल ओ ,सुपरवाइजर ने किये हाथ खड़े
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_177.html

बरसठी में बाहर रह रहे मतदाताओ को जहा एक तरफ मतदाता सूचि में शामिल करने
के लिए हर संभव प्रयास जारी हे वही दूसरी तरफ जो मतदाता गाव में मौजूद है ,
दबंग भावी प्रत्यासी जान रहा है कि यह वोट नही करेंगे , उनके नाम को
कटवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हे , इसके लिए बी एल ओ तथा सुपरवाजर
को गाली सहित सस्पेंड कराने की धमकी भी दी जा रही हे | राजापुर ग्राम
सभा के बी एल ओ विजय लक्ष्मी गुप्ता ने चार दिन पहले भी बीडीओ को शिकायत
पत्र देकर अवगत कराया था की मेरे साथ कतिपय लोग फोन पर दुर्ब्यहार कर रहे
हे जबकि उस गाव की जनता ने किसी भी तरह की शिकायत मौखिक या पत्र के माध्यम
से विकास खंड के अधिकारी को नही कराया है , इसके वावजूद बी एल ओ एवं
सुपरवाइजर को सस्पेंड कराने की धमकी दी जा रही हैे | जबकि धमकी देने वालो
का ही विलोपन और परिवर्धन की सूचि सबसे गड़बड़ है।| शुक्रवार को बी एल ओ ने
बीडीओ रविन्द्र वीर यादव को शिकायत पत्र। देकर धमकी देने का आरोप लगाया। |
गाव में वोट की राजनीति के चलते सही तरीके से काम करने वालो को सफ़ेदपोश लोग
काम नही करने दे रहे हे |