मिड डे मिल भोजन का बच्चो ने किया बहिष्कार, फेक दिया खाना
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_164.html
जलालपुर। विकास खण्ड जलालपुर के ककोरी गाॅव के प्राथमिक विद्याालय मे मीनू के अनुसार भोजन न मिलने से छात्रो ने भोजन का बहिष्कार करते हुए भोजन को फेक दिया। बताते है कि बुधवार के दिन मीनू के अनुसार बच्चो को दो सौ ग्राम दूध के साथ चावल और कोफ्ता दिया जाना था परन्तु विद्यालय के हेडमास्टर और प्रधान की मिली भगत से बच्चो को सिर्फ चावल और कढ़ी दिया जाता है।घटिया किस्म का भोजन देख कर बच्चो ने खाना खाने से इनकार कर दिया और भोजन को फेक दिया। सूचना पर भारी संख्या मे पहुॅचे अभिभावको ने विद्यालय मे हंगामा कर दिया विद्यालय के हेडमास्टर राजनाथ सिंह ने बताया कि इस विद्यालय मे कुल छात्रो की संख्या 160 है जिसमे 86 बच्चे उपस्थित है उनके लिए सात किलो चावल तथा एक किलो मटर का वेसन की कढी बनवाया गया है मीनू के अनुसार प्रधान द्वारा मुझे सामान उपलब्ध नही कराया जाता है इसकी सूचना मैने खण्ड शिक्षाधिकारी दिया तो उन्होने कहा कि जो सामान मिलता है उसी से काम चलाओ वही बच्चो के अभिभावको ने आरोप लगाया की मीनू के तहत आज तक कभी भी न तो भोजन दिया गया और न तो बच्चो को दूध दिया गया हैं। भोजन एक ही किस्म का रोज इतना घटिया किस्म का दिया जाता है बच्चे खाकर आये दिन बीमार पड़ जाते है इसकी शिकायत हेडमास्टर तथा प्रधान से कई बार किया गया परन्तु कोई सुधार नही हुआ विद्याालय परिसर मे दो हैण्ड पम्प लगाये गये है जो सालो से खराब पड़े है जिससे बच्चो को पानी पीने हेतु गाॅव मे जाना पड़ता है। एक तरफ सरकार बच्चो को कुपोषण को देखते हुए मीनू के अनुसार पौष्टिक आहर देने की बात कहती है वही विद्यालयो मे बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है। घंटो हंगामे के बाद किसी तरह से समझाने बुझाने के बाद जाकर हंगामा शान्त हुआ।