
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 17 अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला इकाई ने बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने किया जहां प्रदेश सचिव/प्रभारी वीरेन्द्र कपूर जी भी उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेसजन एकजुट होकर उत्तर प्रदेश सरकार के काले कारनामों का पर्दाफाश करें। इसलिये अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें। इस अवसर पर प्रो. देवेश उपाध्याय, छोटे लाल यादव, मोती लाल बिन्द, अखिलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्रवीर विक्रम सिंह, आफताब अहमद, राकेश मिश्र, नवल किशोर श्रीवास्तव, राम प्रताप, सुमित चैबे, राम समुझ, मोती लाल गुप्त, इन्द्रजीत गौतम, दीपक मौर्य, बबलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विजय शंकर उपाध्याय एवं समस्त लोगों के प्रति धन्यवाद नियाज ताहिर ने ज्ञापित किया।