पोटरिया काण्ड में लापरवाही बरते के मामले में थानेदार सहित चार पुलिस कर्मी लाईन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_155.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व सरायखाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव में रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डण्डा चला था जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिसमें एक का इलाज का दरम्यान मौत हो गयी। लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले पर घोर लापरवाही बरते हुए थी। आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर की बात एफआईआर तक दर्ज नही किया था। एसपी भारत सिंह शुक्रवार को घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताड़ किया तो पुलिस की लापरवाही सामने आने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित विवेचक अमित कुमार हेड कास्टेबल और हल्का सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया।