ताला तोड़ते रंगे हाथ पकडे गए दो चोर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_140.html
खेतासराय (जौनपुर)।स्थानीय कस्बा में शुक्रवार की रात्रि दो दुकानों का
ताला तोड़कर चोरी करते समय मोहल्ले वालों ने दो चोरों को रंगेहाथ दबोच
लिया।मोहल्ले वालों ने दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर
दिया।दुकानदार मो.तारिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
है।पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम सुझारत राजभर और मंजू राजभर निवासी
रानीमऊ बताया।
अर्द्ध रात्रि के करीब खटपट की आवाज सुनकर मोहल्ले के एक युवक की नीद खुल गयी।वह आसपास के कुछ लोगों को साथ लेकर सड़क पर पहुंचा।जहां पकड़े गये दोनों आरोपित रफीपुर निवासी इरफान अहमद के जनरल स्टोर का ताला तोड़ रहे थे।इससे पहले बरजी निवासी मो.तारिक के बक्से की दुकान ताला तोड़ चुके थे।मोहल्ले वालों ने दोनों को ताला तैड़ते समय दबोच लिया।पुलिस और दुकानदारों को सूचना दी गयी।पुलिस आरोपितों को साथ ले गयी।दोनों दुकानदार सुबह थाने पहुंचे ।मो तारिक़ की तहरीर पर पुलिस ने धारा 457 511 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
अर्द्ध रात्रि के करीब खटपट की आवाज सुनकर मोहल्ले के एक युवक की नीद खुल गयी।वह आसपास के कुछ लोगों को साथ लेकर सड़क पर पहुंचा।जहां पकड़े गये दोनों आरोपित रफीपुर निवासी इरफान अहमद के जनरल स्टोर का ताला तोड़ रहे थे।इससे पहले बरजी निवासी मो.तारिक के बक्से की दुकान ताला तोड़ चुके थे।मोहल्ले वालों ने दोनों को ताला तैड़ते समय दबोच लिया।पुलिस और दुकानदारों को सूचना दी गयी।पुलिस आरोपितों को साथ ले गयी।दोनों दुकानदार सुबह थाने पहुंचे ।मो तारिक़ की तहरीर पर पुलिस ने धारा 457 511 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।