
जलालपुर। विकास खण्ड जलालपुर के अन्तर्गत आने वाले 55 गाॅवो मे से लगभग 26 गाॅव को ही बे मौसम बारिस र्से बर्बाद हुई फसल नुकसान का सहायता राशि का चेक दिया गया परन्तु शेष गाॅवो मे अभी तक चेक प्रदान नही किया गया बे मौसम बारिस से जहा फसलो को भारी क्षति हुई है वही अभी तक किसानो के जख्मो पर मरहम लगाने वाला चेक तक नही मिल पाया है विभागीय लापरवाही के चलते चेक न मिलने को लेकर किसानो मे आक्रोष व्याप्त है। देखना अब यह है कि क्या इस वर्श चेक मिल जायेगा की अगले वर्श का इन्तजार करना पडे़गा।