बाबा धाम के लिये रवाना हुआ मां शीतला कांवरिया संघ का विशाल जत्था
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_101.html
जौनपुर। मां शीतला कांवरिया संघ सिद्दीकपुर के नेतृत्व में सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था बुधवार को जलाभिषेक करने हेतु बाबा बैजनाथ धाम के लिये रवाना हो गया। बस द्वारा यहां से बाबा धाम के लिये रवाना होने वाली टीम की वापसी आगामी 19 अगस्त है। इसके पहले विशालकाय शिवलिंग के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। बाबा धाम जाने वाले शिवभक्तों में चन्द्र किशोर निषाद दाऊ, जोगेन्द्र गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, हरिनाथ सिंह, चन्दन सिंह, रोहन सिंह, राजू सिंह, रंजीत सिंह, छोटई यादव, लालू यादव, निर्मला सिंह, नीतू सिंह के अलावा तमाम बूढ़े-जवान शिवभक्त प्रमुख रहे।