
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन निरन्तर तेज होता जा रहा है जिसका परिणाम रहा कि शुक्रवार को विभाग संयोजक रमेश यादव के अलावा दो और छात्र अनशन पर बैठ गये। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने मांग पूरी होने के अतिरिक्त किसी भी समझौते से इनकार किया। मालूम हो कि 33 प्रतिशत सीट वृद्धि, छात्रावास सहित अन्य छात्रहित की मांगों को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता बीते 25 अगस्त से आमरण अनशन कर रहे हैं। तब से लगातार विभाग संयोजक रमेश यादव अनशन पर बैठे हैं जहां आज बैठने वालों में अमित दूबे व नरेन्द्र बहादुर सिंह रहे। इसअवसर पर आलोक रंजन, राकेश वर्मा, ऋषिकेश, दिग्विजय, सचिन, सर्वेश, भूपेन्द्र सिंह, शिवांश प्रताप, भूपेन्द्र पाण्डेय, रामकृष्ण पाठक, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीन सिंह, अंकित मौजूद रहे।