जौनपुर के पांच लोगो की कौशाबी जिले में सड़क हादसे में मौत, 9 घायल

बरसठी। शुक्रवार की रात कड़ेधाम दर्शन करने जा रहे हरिद्वारी गांव के पांच लोागो की पुरामुक्ति थाना के फतेहपुर गांव के पास बोलोरों से आमने सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की एंव गांव के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि नौ गम्भीर रूप से घायल हो गये है। पुलिस ने सभी घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल इलाहाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घायलों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
 थाना क्षेत्र के हरिद्वारी गांव निवासी नन्दलाल प्रजापति शनिवार को पूरे परिवार एवं गांव के कुछ लोगों के साथ कड़ेधाम दर्शन करने के लिए एजे ट्ेन से प्रयाग गए। उसके बाद उन्होंने वहां से एक टेम्पों रिजर्व करके कड़ेधाम जा रहे थे कि भोर में पुरामुक्ति थाने के फतेहपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो जीप ने सामने से टक्कर मार दिया।  उसके बाद बोलोरो चालक ने बोलोरों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। तेज टक्कर से नन्दलाल प्रजापति 50 पुत्र बनवारी, इन्द्रावती देवी 45 पत्नी नन्दलाल, बशीरा देवी 35 पत्नी चन्द्रभूषण, एवं हरिद्वारी निवासी अवधनारायण गौतम की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि रणधीर प्रजापति 16, विनोद प्रजापति 10,  सुमीत प्रजापति 10, नगीना 12, रोशन प्रजापति 16,  चन्द्रिकादेवी 8, अरविन्द प्रजापति 38, नगीना देवी 35,, गोविन्दा 22 वर्ष सहित नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेन्स से उठवाकर स्वरूपरानी अस्पताल इलाहाबाद पहुंचाया। इलाज के दौरान रोशन 16 पुत्र भरत निवासी हरिद्वारी की मौत हो गयी। पुलिस ने बोलोरों को अपने कब्जे में लेते हुए मृतकों का पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





Related

news 7185545751790149697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item