शाहगंज लूट कांड का पर्दाफास, 7 लाख रूपये के साथ दो लूटरे गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने 14 जुलाई को दिन दहाड़े हुए 16 लूट काण्ड का राजफाश करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से चार लाख 70 हजार रूपये नगद ढाई लाख रूपये बैंक में सीज़ किया है। एसपी ने इस लूट कांड का खुलासा करने वाली टीम को दस हज़ार रूपये नगद इनाम दिया है। 
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इराक़ियाना मोहल्ला निवासी अब्दुल रसीद पुत्र अब्दुल सत्तार पंजाब नेशनल बैक कस्बा शाहगंज सें 16 लाख 10 हजार रुपया निकाल कर एक झोले में रख कर अपने मोटरसाइकिल से निकला कि बैक के लगभग 100 मीटर स्थित बाके यादव चैराहा के पास  समय 10.30 बजे एक एपाची मोटर साइकिल पर तीन सवार बदमाश मेरा वैग छीन कर लेकर भग गये । इस सूचना पर थाना शाहगंज पर दिनांक 14.07.2015 को मु00सं0 678/15 धारा 395/412 भा00वि0 बनाम 3 व्यक्ति अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्व पंजीकृत किया गया ।
 उक्त घटना के अनावरण  हेतु पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मंजय सिंह के साथ उ0नि0 नदीम अहमद फरीदी, प्रभारी स्वाट/ क्राइंम ब्रान्च, अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जलालपुर, कण्व कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सुजानगंज, विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष गौराबाशाहपुर, क्षेत्राधिकारी शाहगंज माया राम वर्मा के कुशल नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी ।
  उक्त टीमों द्वारा विवेचना के दौरान सर्विलांन्स की आधुनिक तकनीकों व पतारसी -सुरागरसी करके इस घटना का पर्दाफाश किया गया जिसके दौरान दिनांक 03.08.2015 को इस घटना में प्रकाश में आये 02 अभियुक्त गण 1. अरुण यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी खंजहापुर बंन्तरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ  2. मोहम्मद अदनान पुत्र ओसामा निवासी पुरानी बाजार आजमगढ रोड थाना शाहगंज जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से इस लूट की नकद धनराशि 1 लाख 3 हजार 250 रुपये बरामद किये गये , साथ ही एक अदद 315 बोर कट्टा, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किये गये थे।
आज दिनांक 09.08.2015 को समय 5.20 बजे प्रातः जोगिया बांध से गोडिला फाटक की तरफ जाने वाली सडक पर ताखा रसूलपुर थाना शाहगंज के पास से उक्त घटना में प्रकाश में आये दो अभियुक्त गण 1. शेरबहादुर उर्फ शेरे यादव पुत्र दलसिगार यादव निवासी बहिरापारा थाना पवई जनपद आजमगढ 2. जयहिन्द उर्फ जयविन्द पुत्र तिलकधारी निवासी ताखापूरब थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से अभियुक्त शेरबहादुर उर्फ शेरे यादव के कब्जे से इस घटना में लूटा गया कुल 03 लाख 15 हजार रूपया नकद, 01 अदद कट्टा व कारतूस 315 बोर, 01 अदद होण्डा मोटर साईकिल व 02 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये तथा अभियुक्त जयहिन्द उर्फ जयविन्द के कब्जे से इस घटना में लूटा गया 01 लाख 55 हजार रूपये नकद, 01 अदद कट्टा व कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ है। अभियुक्त जयहिन्द उर्फ जयबिन्द के कब्जे से 01 अदद पासबुक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैक शाखा छाऊ जनपद आजमगढ बरामद हुईं जिस पर खाता संख्या 111662010000559 अंकित है जो विद्या देवी पत्नी राजाराम निवासी छाऊ जनपद आजमगढ के नाम है, जो अभियुक्त जयहिन्द उर्फ जयबिन्द की सास है। उक्त पासबुक को देखा गया तो ज्ञात हुआ कि इस पासबुक में दिनांक 21.07.2015 को 02 लाख 50 हजार रूपये नकद जमा किया गया है। अभियुक्त जयहिन्द उर्फ जयबिन्द ने बताया कि उक्त रूपया इस लूट कि घटना से सम्बन्धित है जो उसने अपनी सास के इस खाते में जमा कराया है। इस प्रकार उक्त धनराशि भी इस लूट की घटना से सम्बन्धित बरामद की गयी हैं जिससे सम्बन्धित खाता को सीज कराकर धनराशि कब्जे में ली जायेगी,। इस प्रकार आज दिनांक 09.08.2015 को इस लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 04 लाख 70 हजार रूपये नगद तथा 2 लाख 50 हजार रूपये बैंक खाते में जमा कुल 07 लाख 20 हजार रूपये बरामद किये गये है। इससे पहले गिरफ्तार किये गये 02 अभियुक्तो से इस लूट का 01 लाख 03 हजार 250 रुपया बरामद किया जा चुका हैं। इस प्रकार इस घटना में लूटी गयी धनराशि 16 लाख 10 हजार रूपये में से अब तक कुल 08 लाख 23 हजार 250 रूपये की बरामदगी की जा चुकी है। इस घटना में प्रकाश में आये शेष 02 अभियुक्तो की गिरफ्तार व लूटी गयी शेष धनराशि की बरामदगेी का प्रयास जारी हैं
 आज गिरफ्तार किये गये उक्त 02 अभियुक्तो से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि दोनो अभियुक्त थाना सरपतहां पर दिनांक 14.06.2015 को लूट की घटना से सम्बन्धित पंजीकृत मु00सं0 263/15 धारा 392 भा00वि0 व दिनांक 08.07.2015 को पंजीकृत मु000 310/15 धारा 394 भा00वि0 में भी अपने अन्य साथियो के साथ सम्मिलित रहे थें, जिनमें से दिनांक 14.06.2015 की लूट की घटना से सम्बन्धित वादी सुनील कुमार मौर्य पुत्र मूलचन्द्र मौर्या निवासी इसापुर थाना सरपतहां जौनपुर की लूटी गयी मो0साई0 व मोबाईल भी इनसे बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त दिनांक 08.07.2015 को वादी श्री सन्दीप जायसवाल पुत्र असर्फीलाल जायसवाल निवासी अम्जापुर थाना सरपतहां के साथ हुई 25 हजार रूपये नकद चेन व मोबाईल की लूट की घटना मे भी ये सम्मिलित रहे थें जिससे सम्बन्धित लूटा गया नकद रूपया मोबाईल व चेन की बरामदगी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. शेरबहादुर उर्फ शेरे यादव पुत्र दलसिगार यादव निवासी बहिरापारा थाना पवई जनपद आजमगढ
2. जयहिन्द उर्फ जयविन्द पुत्र तिलकधारी निवासी ताखापूरब थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदी का विवरण:-
1. 4 लाख 70 हजार रूपया नकद व 2 लाख 50 हजार रूपये बैंक खाते में सीज कुल 7 लाख 20 हजार रूपये।
2. 01 अदद होण्डा मो0साई0 यू0पी0 620क्यू0 4366
3. 02 अदद अदद कट्टा व कारतूस 315 बोर
4. 03 अदद मोबाईल फोन
5. 01 अदद पासबुक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैक, छाऊ आजमगढ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शेरबहादुर उर्फ शेरू-
क्र00
नाम थाना
मु000
धारा
1
शाहगंज     
643/12
3/25 शस्त्र अधि0
2
शाहगंज     
644/12
8/20 एनडीपीएस एक्ट
3
पवई आजमगढ
602/15
392/411 भा00वि0
                 
गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मंजय सिंह मय हमराही कर्मचारीगण थाना शाहगंज जौनपुर।
2. 0नि0  नदीम अहमद फरीदी, प्रभारी स्वाट टीम/क्राइम ब्रान्च, जौनपुर मय हमराही।
पुरस्कार- गिरफ्तारी की टीम में सम्मिलित अधिकारीगण/कर्मचारीगण को  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 10 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Related

news 166379436446871238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item