
जौनपुर। बदलापुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्टीम गाड़ी पर सवार दो व्यक्तियों को शक होने पर रोक लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी में से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ जिसे कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि 2 तस्कर शराब लेकर कहीं जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने इंदिरा गांधी इण्टर कालेज रामपुर पटीला पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दिया जहां एक स्टीम गाड़ी आती दिखायी दी। उसे रोककर तलाशी ली गयी तो कुल 600 शीशी 180 एमएल अबैध शराब बरामद हुआ। इस पर उस पर बैठे दयाशंकर उर्फ दुर्गेश पुत्र हरी लाल निवासी सुरकौली थाना इबाहपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ व सुखराम गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी रामपुर पटीला थाना बदलापुर पकड़ा गया। बरामदगी के आधार पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेजने के साथ ही गाड़ी को 207 मोटर अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया।