पालिका के अवकाश प्राप्त 6 कर्मियों को साथियों ने दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2015/08/6.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के जलकल विभाग के सेवारत 6 कर्मचारियों के अवकाश प्राप्त करने पर शनिवार को पालिका परिवार द्वारा समारोह आयोजित करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। जलकल परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त साथियों के कार्यों की सराहना करते हुये माल्यार्पण करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला के अलावा कामरेड मो. हनीफ, श्रीमोहन यादव, संजय पाठक सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। सेवानिवृत्त कर्मियों में रामदवर, सभाराज यादव, सुक्खू राम, चन्द्रशेखर, चन्द्रभान दूबे, ईश्वर चन्द्र कुशवाहा हैं। विदाई समारोह में अवर अभियंता भाष्कर जी, एसआई हरिश्चन्द्र यादव, बसंतू, रमेश चन्द्र शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, लल्लू श्रीवास्तव, छोटक सिंह, सुशील गौतम, मनोज चैरसिया, इरशाद हुसैन, टीएन सिंह, आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप यादव के अलावा पालिका, जलकल के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।