
जौनपुर। मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलवां के दलित बस्ती में बीती रात ओझाई के चक्कर में पट्टीदारों ने 30 वर्षीय युवक की चाकू घोंप करके हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही मृतक के पत्नी की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्ष्ज्ञेत्र के जमुवां गांव निवासी ओझा नन्हे लाल गौतम का ससुराल बेलवां के दलित बस्ती में है जहां नन्हे अपने साला सुरेश के साथ मिलकर ओझाई करता है। बताया गया कि बीती रात 11 बजे गांव में ओझाई का खेल चल रहा था जिसमें गांव के ही भैया लाल गौतम की 15 वर्षीया पुत्री खुशबू को ये दोनों तंत्र-मंत्र से खेला रहे थे जो कभी उसे थप्पड़ मारते तो कभी बाल पकड़कर नोचते। भूत उतारने के नाम पर नन्हे ओझा ने किशोरी के पिता से 25 हजार रूपये की मांग किया जिस पर उसने असमर्थता जतायी तो नन्हे नाराज होकर चला गया और जाते समय कहा कि अपने साला सुरेश को सब कुछ सीखा दिया हूं। यह सुनते ही गांव के सुरेश के पट्टीदारों ने पहले नन्हे को मारना चाहा लेकिन वह भाग निकला तो सुरेश के पेट में चाकू से कई वार कर दिया गया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिये भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी अनीता की तहरीर पर ओझा नन्हे गौतम, नीरज, धीरज, राज नरायन व फूलचन्द्र के खिलाफ तहरीर दिया जिस पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी है। उधर अपर आरक्षी अधीक्षक ने भी मुआयना किया।