
जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की जनपद इकाई की बैठक महंत श्री राम आसरे दास इण्टर कालेज मधुबननगर पाली में हुई जहां प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव ने कहा कि सपा सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक आगामी 4 सितम्बर को लखनऊ विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष रणनीति बनायी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता राजेश मिश्र एवं संचालन श्रद्धेय गुप्त ने किया। इस अवसर पर बृज लाल यादव, विजय बहादुर, मनोज कुमार, विकास सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, प्रहलाद प्रजापति, सुनीता यादव, ओम प्रकाश यादव, श्यामधर मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।