दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से टकराई , चार की मौत 35 घायल
https://www.shirazehind.com/2015/08/35.html
जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पास पर दर्शनार्थियों से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराने से बस में सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगो की मौके पर मौत हो गयी और चालिस लोग घायल हो गये है। सभी घायलो का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। ये सभी लोग विध्याचंल से दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे।
अम्बेडकर नगर जिले के नगपुर जलालपुर से चालिस लोग कल मां विध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मिर्जापुर गये हुए थे। ये लोग दर्शन पूंजन करने के बाद वापस अम्बेडकर नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे इसी बीच जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के शिवपुर बाई पास पर खड़ी ट्रक से दर्शनार्थियों की बस टकरा गयी। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओ समेत चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी करीब 35 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। सभी घायलो का इलाज जौनपुर अस्पताल में चल रहा है।
अम्बेडकर नगर जिले के नगपुर जलालपुर से चालिस लोग कल मां विध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मिर्जापुर गये हुए थे। ये लोग दर्शन पूंजन करने के बाद वापस अम्बेडकर नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे इसी बीच जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के शिवपुर बाई पास पर खड़ी ट्रक से दर्शनार्थियों की बस टकरा गयी। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओ समेत चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी करीब 35 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। सभी घायलो का इलाज जौनपुर अस्पताल में चल रहा है।