29 शिक्षण संस्थाओं ने अभी तक नही अपडेट किया मास्टर डाटा : DIOS
https://www.shirazehind.com/2015/08/29-dios.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने
बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया है कि अधोहस्ताक्षरी
के लागिन पर जनपद में संचालित 29 शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभी तक मास्टर
डाटा अपडेट न किये जाने का विवरण प्राप्त हो रहा है। उक्त के आलोक में
समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को सूचित किया है कि जनपद में
छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से संबंधित मास्टर डाटा कुल 29 विद्यालयों
द्वारा अपडेट नही किया गया है। उक्त शिक्षण संस्थाओ द्वारा मास्टर डाटा
अपडेट न किये जाने की स्थिति में छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले
छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित रह जायेंगे।
ऐसे
विद्यालयों को निर्देशित किया है कि जिन्होंने मास्टर डाटा अपडेट नही किया
है वे तत्काल मास्टर डाटा अपडेट करना सुनिश्चित करे, अन्यथा की स्थिति में
सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय प्रशासन का होगा।