28 को राजभवन में राज्यपाल के हाथ सम्मानित होंगे खिलाड़ी
https://www.shirazehind.com/2015/08/28.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 28 अगस्त को राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ी बुधवार को लखनऊ के लिये रवाना हुये। खिलाडि़यों के बस को हरी झण्डी दिखाकर कुलसचिव डा. वीके पाण्डेय ने रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विवि के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा के द्वारा यह मुकाम हासिल करते हुये नाम रोशन किया है। कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने खिलाडि़यों को शुभकामना दिया। पूर्वी क्षेत्र अन्तरविश्वविद्यालयीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के कप्तान छात्र गुलाब निषाद रहे। कोच की भूमिका भूपेन्द्र वीर सिंह एनआईएस क्रिकेट कोच आजमगढ़ स्टेडियम ने निभायी थी। अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालीय भारोत्तलन पुरूष प्रतियोगिता में भारत भूषण तिवारी, अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालीय क्रास कण्ट्री प्रतियोगिता में वीरेंद्र पाल, अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष-महिला प्रतियोगिता में पारूल चैधरी, दयाशंकर पटेल एवं अखिल भारतीय अन्तरविवविद्यालयीय तीरदांजी पुरूष प्रतियोगिता में अजीत गुप्ता को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था। 28 अगस्त को कुल 22 खिलाडि़यों सहित प्रशिक्षक, टीम मैनेजर को कुलाधिपति/राज्यपाल राम नाईक द्वारा राजभवन लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा। इस वर्ष विश्वविद्यालय की कुल 31 टीमों ने पूर्वी क्षेत्र अन्तरविवविद्यालीय प्रतियोगिताएं में भाग लिया था जिसमें 13 टीमों ने अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु अर्हता प्राप्त किया था जो विश्वविद्यालय के लिये कीर्तिमान है। इस अवसर पर डा. लालजी त्रिपाठी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. केएस तोमर, सुबोध पाण्डेय, रहमतुल्ला, अशोक सिंह चैहान, डा. राजेश सिंह, रजनीश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।