15 अगस्त को मरीजों को फल-दूध बांटेगा युवा सुधार संस्था
https://www.shirazehind.com/2015/08/15_12.html
जौनपुर। जनपद की सामाजिक संस्था यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक नगर के रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक एवं संचालन महामंत्री डा. मो. शमीम अहमद ने किया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि हमेशा की तरह स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल के मरीजों को दूध, फल, मिष्ठान का वितरित किया जायेगा। बाबाधर्मपुत्र अशोक ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव होंगे। बैठक में डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, जाफर अहमद जाफरी, रामसेवक यादव, विनय कुमार, संतोष लाल, राजमूर्ति द्विवेदी, विजय जयहिन्द, सरोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विनोद पाण्डेय, केके दूबे, सर्वेश सिंह, बाल मुकुन्द चैरसिया, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, रिंकू लाल सहित सैकड़ों उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।