15 अगस्त को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा जौनपुर शहर

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट आर0के0पटेल की अध्यक्षता मंे आगामी 15 अगस्त 2015 को स्वतत्रंता दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में जिले की स्वयं सेवी संस्थाआंे/प्रतिस्ठानों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सहमति से यह निर्णय लिया गया कि नगर के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर 14 अगस्त 2015 के रात्रि तक तोरण द्वार स्थापित कराये जायेगे जिसमें मल्हनी तिराहा पर मोहम्मद मुस्तफा लायस क्लब, सुतहठी तिराहे पर राकेश जायसवाल जेसीज क्लब, कोतवाली चौराहे पर सजय सेठ जेब्रा एवं विनित सेठ गहना कोठी, चहरसू चौराहे पर डा0 क्षितिज शर्मा, अशोक टाकिज के सामने संजय श्रीवास्तव, लायंस क्लब मेन शाही किला तिराहे व सद्भावना पुल मो0 शमीम उर्फ पप्पू आतिशबाजी/पटाका स्टोर, ओलन्दगंज तिराहा शलमान सेख फ्रेन्डस गु्रप, ओलन्दगंज बाला ज्वेलर्स तिराहे पर विक्की सेठ, बदलापुर पड़ाव प्रदीप सिंह रोटरी क्लब, वाजिदपुर तिराहा मुन्ना ंिसंह उत्सव मोटल, पालीटेक्निक चौराहा अरूण सिंह, जयहिन्द गनहाउस, कलेक्ट्रेट तिराहे पर विजय प्रकाश मिश्रा गनहाउस, मियापुर तिराहे पर पवन जयसवाल लायंस क्लब पवन, शाहीपुल पर सन्तोष कुमार मौर्य, लायन्स क्लब सूरज के सौजन्य से तोरण द्वार स्थापित कराया जायेगा। नगर मजिस्टेªट ने जिले के अन्य समाज सेवी संस्थाओं व प्रमुख प्रतिस्ठानों से अपील किया है कि जो भी स्वेच्छा से तोरण द्वार स्वतन्तत्रा दिवस के अवसर पर स्थापित कराना चाहते है वे स्वयं मिलकर अथवा मो0न0 9454417108 पर सम्पर्क कर सहमति/अनुमति से स्थापित करा सकते है।
 

Related

news 1376361257141530468

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item