निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 14 को
https://www.shirazehind.com/2015/08/14.html
जौनपुर। एपेक्स हास्पिटल द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में 14 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक बदलापुर पड़ाव पर स्थित समर्पित अस्पताल में मल्टी सुपर स्पेशयलिटी निःशुल्क शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी देते हुये प्रशासक जेपी उपाध्याय ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आशीष जायसवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अंकिता सिंह पटेल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा. एके गुप्ता सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का निःशुल्क परामर्श होगा।