
जौनपुर। गोयनका होण्डा सिपाह जौनपुर एजेन्सी पर आज बाईक का नया माडल लियों 110 सीसी लांच किया गया। इस मोटर साईकिल के पहले ग्राहक नवनीत यादव को जीएम डी एस शुक्ला ने चाभी सौपी। इस मौके पर सेल्स मैनेजर अरूण कुमार सिन्हा ने ग्राहक को इस नई बाईक की खुबियां को बताते हुए कहा कि यह 110 सीसी की मजबूत गाड़ी है इसका एवरेज एक लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर है। यह बाईक नीले काले सफेद और ग्रे कलर में मौजूद है।
इस मौके पर कम्पनी के सब डिलर्स एम एम होण्डा बजरंग होण्डा शाहीन होण्डा और सतगुरू होण्डा के प्रोप्राईटर मौजूद रहे।