मांगों को लेकर 1 सितम्बर को प्रदर्शन करेगा माध्यमिक शिक्षक संघ
https://www.shirazehind.com/2015/08/1.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रूहट्टा स्थित आवास पर हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से शिक्षक व कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाली, प्रधानाचार्यों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, 50 प्रतिशत से अधिक महंगाई भत्ते को मूल वेतन में समायोजित करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति लागू करने, वित्तविहीन शिक्षकों केा सम्माजनक मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर 1 सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः साढ़े 10 बजे कलेक्टेªट परिसर में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजकेशर यादव, डा. चन्द्रसेन, अजीत चैरसिया, शैलेन्द्र सरोज, चन्द्रशेखर यादव, शिव प्रसाद सरोज, डा. जमाल अहमद, जुहैब अफरोज के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।